Shree Ram Janmbhoomi Temple (श्री राम मंदिर -एक पवित्र धाम )
श्री राम हमारे आराध्य है और सनातन धर्म के सबसे बड़े देवताओं में एक है, उनके जन्मस्थान पर एक भभ्य मंदिर का निर्माण हो रहा है जिसका इंतज़ार हिन्दू धर्म के लोग सैकड़ो वर्षो से कर रहे थे |
२२ जनवरी २०२४ का दिन अभी निर्धारण किया है गया है जिसमे मंदिर के उद्घाटन का कार्यक्रम होगा और मंदिर सर्व साधारण लोगो के लिए खोल दिया जायेगा | मंदिर के लिए बहुत से हिन्दुओं ने अपनी जान दी है और बहुत लड़ाई के बाद कोर्ट के निर्णय के बाद यह मंदिर बनना शुरू हुआ और रिकॉर्ड समय में पूरा भी हो रहा है |
श्री राम जन्म भूमि मंदिर के खुल जाने से पुरे उत्तर प्रदेश के लिए पर्यटन को बहुत बढ़ावा मिलेगा और नए रोजगार के अवसर भी खुलेंगे |
मंदिर के बारे में ऑफिसियल वेबसाइट से कुछ जानकारी मिली है जिसे आप तक पंहुचा रहा हूँTotal Area: 2.7 AcresTotal Built-up Area : 57400 Sq. Ft.Total Length of the Temple : 360 FeetTotal Width of the Temple : 235 feetTotal Height of the temple including peak: 161 feetTotal Number of Floors: 3Height of each floor: 20feetNumber of Column in the Ground Floor of the temple:160Number of Column in the first Floor of the Temple :132Number of Columns in the Second Floor of the temple: 74Number of Gates in the Temple: 12यह ब्लॉग पूर्वांचल के लोगो के लिए बनाया गया है, आप लोगो को जानकारी कैसी लगी कमेंट करके बताये, हम और भी पर्यटन स्थलों के बारे में पोस्ट करते रहेंगे